गर्भपात के लिए लखनऊ गई दुष्कर्म पीड़िता, हाईकोर्ट ने केजीएमयू प्रशासन को दिया था आदेश-जानिए क्या है पूरा मामला 

अयोध्या,अनचाहे गर्भ से निजात हासिल करने का पहला क़ानूनी मामला जिले में प्रकाश में आया है। हालांकि अभी यह क़ानूनी प्रक्रिया में है। उच्च न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म पीड़िता अपनी माँ की देखरेख में लखनऊ केजीएमयू गई है। जहां अदालत के आदेश पर सात डॉक्टरों के पैनल ने प्रक्रिया शुरू की है। पैनल की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट 22 मई को सुनवाई करेगा।   

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने अगवा कर लिया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराया तो दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने दर्ज मामले में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई। काशीराम कॉलोनी में रहने वाले मांझा बरेहटा खाले का पुरवा के मूल निवासी भरत अग्रहरि को गिरफ्तार कर चालान किया। 15 अप्रैल को हुए मेडिकल परीक्षण में किशोरी के गर्भवती होने की बात सामने आई थी, जिसको लेकर उसकी मां ने लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दाख़िल कर गर्भपात की अनुमति मांगी थी। 

अधिवक्ता अम्बरीष त्रिपाठी व रमापति शुक्ल की पैरवी पर न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व नरेंद्र कुमार जौहरी की खंडपीठ ने 13 मई को केजीएमयू के कुलपति को बोर्ड बना गर्भ की उम्र आदि व गर्भपात से पीड़िता के स्वाथ्य आदि पर प्रभाव की रिपोर्ट तलब की। अदालत के आदेश पर पीड़िता को लेकर उसकी मां लखनऊ पहुंच गई है और  पैनल से काउंसलिंग तथा जाँच कराई है।

सुलतानपुर: किशोरी से दुराचार करने के दोषी को 20 साल की सजा

सुलतानपुर पॉक्सो कोर्ट की न्यायाधीश एकता वर्मा ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल पहले 17 वर्षीया किशोरी से दुराचार करने के दोषी सचिन सोनकर को  गुरुवार को 20 साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया। अदालत ने दोषी पर 26 हजार रूपए अर्थदंड भी लगाते हुए पीड़िता को समस्त धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में देने का आदेश भी दिया है। एडीजीसी चन्द्र प्रकाश मिश्र के मुताबिक ने 24 सितम्बर 2021 को आरोपी ने घर में घुसकर उत्पीड़न और धमकी देकर किशोरी से दुराचार किया था। कोर्ट ने अभियोजन की तरफ से पेश सात गवाहों के साक्ष्य के आधार पर दोषी को सजा सुनाकर जेल भेज दिया।

छेड़खानी व मारपीट के दो आरोपियों  की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज 

कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले में बीते साल मारपीट , गाली-गलौज, हत्या की धमकी, नुकसानी व छेड़छाड के दो आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी न्यायाधीश संतोष कुमार ने आरोपों को गंभीर पाते हुए खारिज कर दी। अभियोजन के मुताबिक मुकदमें में सुलह के दबाव को लेकर गभड़िया निवासी परवेज, दरियापुर निवासी मोहम्मद अफजल बीत साल 24 मार्च की दोपहर पीड़िता के घर के ताले को जबरन तोड़ दिया रोकने के लिए पहुंचे उसके पति व भाई को मारपीट कर चोटें पहुंचाई।

मौके पर बीच बचाव के लिए पहुंची पीड़िता को जबरन बेसमेंट में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड किया। मामले में दोनो आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दी । न्यायाधीश संतोष कुमार ने आरोपों को गंभीर पाते हुए दोनो की जमानत खारिज कर दी है।

शाहजहांपुर: कीलापुर मेले में युवती से छेड़छाड़, भाई-मामा को किया लहूलुहान

मिर्जापुर/शाहजहांपुर कीलापुर गांव में चल रहे श्रीजानकी महाराज मेले में भाई और मामा के साथ देवस्थान पर प्रसाद चढ़ाने गई युवती के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपियो ने युवती के भाई और मामा को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है। 

मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे जलालाबाद नगर के एक मोहल्ले की युवती अपने भाई और मामा के साथ कीलापुर का मेला देखने गई थी। युवती श्रीजानकी महाराज देवस्थान पर प्रसाद चढ़ा रही थी, तभी गांव हरसीपुर निवासी अर्जुन अपने साथी गांव कुतुलूपुर मिर्जापुर निवासी सुमित के साथ पहुंचा और प्रसाद चढ़ा रही युवती का दुपट्टा खींचकर दोनों ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। 

पहले तो युवती लोकलाज के भय से चुप रही, तो आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उन लोगों ने दोबारा से वहीं हरकत की,इस पर युवती ने विरोध करने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर  युवती के मामा और भाई मौके पर पहुंच गए और छेड़छाड़ कर रहे लोगों का विरोध करने लगे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों के अन्य साथी भी लाठी-डंडा लेकर आ गए और युवती के मामा और भाई को पीटना शुरू कर दिया। इससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। 

आरोपियों ने दोनों को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव के दौरान युवती को भी चोटें आईं हैं। मारपीट के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना कर दी लेकिन पुलिस से पहुंचने से पहले आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी जरियनपुर में भर्ती कराया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी अर्जुन, किशन, राघवेंद्र, सुमित और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें चार लोग नामजद हैं और तीन अज्ञात में हैं। मामले की विवेचना के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

शाहजहांपुर: बीमार पति की मौत के चंद घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, गमगीन माहौल में एक साथ उठीं दोनों की अर्थी

मिर्जापुरमिर्जापुर क्षेत्र के गांव में सफाईकर्मी पति की बीमारी से मौत और सुहाग के चले जाने के चंद घंटे बाद ही पत्नी ने सदमे में दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में दोनों की अर्थी घर से एक साथ उठी।

मिर्जापुर क्षेत्र के सराय तालुके वानगांव निवासी पूरन सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। बीते कई माह से गुर्दे की बीमारी से परेशान थे। एक सप्ताह पहले तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने उन्हें हरदोई के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। सोमवार को उनकी तबीयत में सुधार रहा, लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दौरान पत्नी आशा भी साथ थी। 

देर शाम परिजन पूरन के शव को लेकर गांव पहुंचे। घर पहुंचते ही पूरन का बेटा रवि, शिवम, गौरव, अर्जुन व बेटी रोशनी उसके शव से लिपटकर रोने लगे। मार्मिक दृश्य देखकर सभी की आंखें नम हो उठीं। वहीं पूरन की पत्नी आशा बेहोश होकर गिर गई। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो मौतों से हर कोई हतप्रभ सा रह गया।

 मृतक पूरन जाटव सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती विकास खंड कलान के मदनपुर गांव में थी। परिवार सुकून से रह रहा था। पति-पत्नी में काफी प्रेम था। ग्रामीणों ने बताया कि 30 वर्ष पहले शादी के वक्त फेरे लेते हुए दोनों ने सार्वजनिक तौर पर साथ जीने और साथ ही मरने की कसम खाई थी। 

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ने पूरी जिंदगी वचन निभाया और अंतिम यात्रा पर भी वचन के तहत एक साथ निकल पड़े। ढाई घाट गंगा तट पर पति और पत्नी के शव एक साथ चिता पर रखे गए। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के राजस्व निरीक्षक शंकर शरण गुप्ता सहित तमाम लोग शामिल

बहराइच में बड़ा हादसा: नहर में बालक समेत चार डूबे, दो बालिकाओं सहित चार की मौत

नानपारा/बहराइच

नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव में स्थित नहर में बुधवार को गांव के हम उम्र के किशोरियां और बालक स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय सभी डूब गए। इनमें बालिकाओं समेत तीन लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई। वहीं लापता किशोरी का शव भी बरामद हो गया है। मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। हादसे की जानकारी होते ही एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत गिरधरपुर गांव के ठीक सामने नहर स्थित है। नहर में इस समय पानी भरा हुआ है। इस नहर में गर्मी अधिक होने पर गांव निवासी आंचल (12) पुत्री शोभाराम, चोइनी (10) श्रवण, राहुल (13) पुत्र सागर और माही (14) पुत्र सदबरन स्नान करने के गए। दोपहर 12 बजे सभी स्नान कर रहे थे। इसी दौरान स्नान करते समय पैर फिसलने से सभी बच्चे पानी में डूब गए। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो नहर के निकट कपड़े और चप्पल मिले। जिस पर सभी ने नहर में खोजबीन शुरू की।

ग्रामीणों की मदद से नहर से आंचल, चोईनी और राहुल का शव बरामद कर लिया गया। जबकि माही का कुछ पता नहीं चल सका था।  हादसे की जानकारी होने पर एसडीएम अश्विनी पांडेय, सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल आरके सिंह, तहसीलदार गांव पहुंचे। सभी ने जांच कर बयान दर्ज किया। कोतवाल ने बताया कि तीन बालकों की डूबकर मौत हुई है। किशोरी की तलाश की जा रही है।

किशोरी का भी शव हुआ बरामद, मृतकों की संख्या हुई चार

नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव में स्थित नहर में बुधवार को गांव के हम उम्र की किशोरियां और बालक स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय सभी डूब गए। इनमें किशोरी और बालिकाओं समेत चार लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई। तीन लोगों का शव दोपहर में ही बरामद कर लिया गया। एक किशोरी का शव देर शाम को बरामद हुआ। हादसे की जानकारी होते ही तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में एकसाथ चार मौत से कोहराम मच गया है।

राज ठाकरे ने दिया NDA को समर्थन, PM मोदी की तारीफ लेकिन CM शिंदे पर कसा तंज

राज ठाकरे ने कहा कि अगर आपको याद हो तो बीजेपी से पहले, मैं पहला व्यक्ति था जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बनें. 370 के लिए मैंने तारीफ की. …महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई के शिवाजी पार्क से गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआ…

मैं किसी के अधीन काम नहीं करता’
राज ठाकरे ने कहा कि अमित शाह से मुलाकात के बाद कई तरह की खबरें उड़ने लगीं. हर तरह की खबरें चल रही थीं, मुझे भी मजा आ र राज ठाकरे ने कहा, संजय राउत और उद्धव ठाकरे को देखिए किस तरह से वो पीएम मोदी के खिलाफ बातें कह रहे हैं. वे सीएम पद चाहते थे. ये सब इसलिए कर रहे हैं क्य…

ऐतिहासिक होगा राजनाथ सिंह का नामांकन कार्यक्रम, देश को लखनऊवासी देंगे बड़ा संदेश

लखनऊ 

 लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर लखनऊ में तेजी से तैयारियां चल रही हैं। इस बार पांच लाख पार नारा के साथ लखनऊ भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से ऐतिहासिक नामांकन कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

लखनऊ लोकसभा से 2014 और 2019 का भव्य नामांकन लोग आज भी याद करते हैं। इस बार का नामांकन पूरे देश में संदेश देने वाला हो ऐसे ऐतिहासिक नामांकन की तैयारी के तहत हलवासिया कोर्ट में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद रमापति राम त्रिपाठी लोकसभा संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, रक्षा मंत्री ओएसडी के. पी सिंह, कार्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला ने सभी विधानसभाओं के संयोजक, प्रभारी , मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और पार्षद गणों के साथ नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक कर कार्ययोजना सुनिश्चित की।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि नामांकन जुलूस में प्रदेश कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक के मार्ग में निर्धारित विभिन्न प्वाइंटों पर विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों ने राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस के स्वागत की इच्छा व्यक्त की है। विभिन्न संगठनों के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटेगे नामांकन जुलूस में शामिल हुजूम देखकर ही निश्चित रूप से रक्षा मंत्री की लखनऊ में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है यह संदेश देना है।

मुकेश शर्मा ने कहां कि 29 फरवरी को प्रदेश मुख्यालय के समक्ष प्रातः 9:00 बजे से सभी लोग एकत्रित होंगे और उसके उपरांत लगभग 10 बजे राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेता गणों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए रवाना होंगे। प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

कैपिटल हाल के समक्ष विधायक डॉक्टर नीरज बोरा उत्तर विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ, उसके उपरांत पटेल प्रतिमा, इसके ऊपरांत पर्वतीय समाज महिलाओं द्वारा, उसके आगे पेट्रोल पंप पर ब्राह्मण समाज द्वारा, उसके आगे सिख समाज, हजरतगंज चौराहे के दाहिनी और पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ता, छंगामल चिकन के आगे लखनऊ चिकन हैंडीक्राफ्ट संगठन द्वारा,मोती महल के आगे सिंधी समाज डांडिया नृत्य के साथ स्वागत, हजरतगंज जनपद मार्केट के आगे शिक्षक संघ , कपूर होटल के आगे हजरतगंज व्यापारियों द्वारा, डीआरएम कार्यालय के सामने रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा शालीमार बिल्डिंग पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ और अन्य व्यापारियों के साथ बिल्डिंग पर, मेफेयर बिल्डिंग पर भी व्यापारियों द्वारा लालबाग मोड पर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता , मार्क्समैन के सामने अल्पसंख्यक समाज के द्वारा , जुगल किशोर ज्वैलर्स पर अनुचित समाज और संगठनों द्वारा कलेक्ट्रेट तक भव्य स्वागत की कार्य योजना तय की गई।

सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना है कि नामांकन के दिन से ही हमारी एतिहासिक जीत सुनिश्चित हो इसके लिए हमें हर विधानसभा में एक सुनिश्चित स्थान पर हर वार्ड से कार्यकर्ता एक स्थान पर एकत्रित होकर प्रदेश कार्यालय से आरंभ नामांकन यात्रा में सम्मिलित हो। बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा सहसंयोजक पुष्कर शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, राम अवतार कनौजिया, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, रमेश तूफानी, मानसिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लखनऊ,राजधानी के पीजीआई कोतवाली में एक फिल्म निर्माता समेत कुछ लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनाने का झांसा देकर हेमंत नाम के व्यक्ति से एक करोड़ रुपये ठग लिए। पता चला है कि निर्माताओं ने प्रोडक्शन हाउस संचालक को तगड़े मुनाफे का झांसा दिया था। पीजीआई कोतवाली में श्रेया इंटरटेनमेंट के निदेशक हेमंत कुमार ने एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने फिल्म निर्देशक शब्बीर कुरैशी और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाया है। हेमंत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक नया सवेरा फिल्म बनाने की बात आरोपियों ने कही थी। लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। हेमंत ने जब रुपये वापस करने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। 

बरेली: ‘कुर्मी समाज के नाम पर आपत्ति जताने वाले दलाल’, मेयर के बचाव में उतरे साईं खाटू श्याम मंदिर के महंत सुशील पाठक

बरेली  मेयर उमेश गौतम की पैरवी में अब साईं खाटू श्याम मंदिर के महंत सुशील पाठक मैदान में उतर आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने कुर्मी समाज के नाम पर मेयर की कथित टिप्पणी का विरोध करने वालों को दलाल करार देते हुए चुनौती दी कि ब्राह्मण समाज के लिए कोई अपशब्द या अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुशील पाठक ने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि के तौर पर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि कथित टिप्पणी का विरोध कर रहे लोग किसी पार्टी के नहीं है बल्कि पैसे के लिए काम करने वाले दलाल हैं। ये लोग ब्राह्मण और कुर्मी समाज को बांटने और लड़ाने का काम कर रहे हैं। जिसने उन्हें पैसे दिए हैं, उसी की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि विरोध करने वालों में से कोई भी निर्दलीय चुनाव लड़ ले, उसे वास्तविकता का पता चल जाएगा।

पाठक ने मेयर का बचाव करते हुए कहा कि जिस ऑडियो का विरोध किया जा रहा है, उसमें मेयर ने किसी शख्स का नाम नहीं लिया है। इसके बावजूद कुर्मी समाज इसे संतोष गंगवार से जोड़कर मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर जिस सभा में बोल रहे थे, उस सभा में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार भी मौजूद थै।

महंत ने कहा कि संतोष गंगवार और मेयर एक साथ हैं। वे आपस में मंच साझा कर रहे हैं और प्रत्याशी की जीत के लिए प्रयासरत हैं। इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। यह साजिश कभी कामयाब नहीं होने दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण शुक्ला, नीलिमा पाठक, मुकेश शर्मा, विष्णु देव पाठक, मदन लाल शर्मा आदि भी मौजूद थे।

Watch, Read, Listen

Watch, Read, Listen

A passion for creating spaces

Our comprehensive suite of professional services caters to a diverse clientele, ranging from homeowners to commercial developers.

Renovation and restoration

Experience the fusion of imagination and expertise with Études Architectural Solutions.

Continuous Support

Experience the fusion of imagination and expertise with Études Architectural Solutions.

App Access

Experience the fusion of imagination and expertise with Études Architectural Solutions.

Consulting

Experience the fusion of imagination and expertise with Études Architectural Solutions.

Project Management

Experience the fusion of imagination and expertise with Études Architectural Solutions.

Architectural Solutions

Experience the fusion of imagination and expertise with Études Architectural Solutions.

An array of resources

Our comprehensive suite of professional services caters to a diverse clientele, ranging from homeowners to commercial developers.

Études Architect App

  • Collaborate with fellow architects.
  • Showcase your projects.
  • Experience the world of architecture.
Tourist taking photo of a building
Windows of a building in Nuremberg, Germany

Études Newsletter

  • A world of thought-provoking articles.
  • Case studies that celebrate architecture.
  • Exclusive access to design insights.

“Études has saved us thousands of hours of work and has unlocked insights we never thought possible.”

Annie Steiner

CEO, Greenprint

Watch, Read, Listen

Join 900+ subscribers

Stay in the loop with everything you need to know.

Subscribe

Enter your email below to receive updates.

Subscribe

Enter your email below to receive updates.